Wed. Feb 5th, 2025

पति-पत्नी के विगत 1.5 वर्षो के आपसी मतभेद को त्रिलोकपुर पुलिस ने मिटाया

सिद्धार्थनगर/त्रिलोकपुर
दिनांक 14-05-2020

पति-पत्नी के विगत 1.5 वर्षो के आपसी मतभेद को त्रिलोकपुर पुलिस ने मिटायाblank

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* “महिला संबंधित विवादों व शिकायती प्रार्थना पत्रों” के निस्तारण के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक 14 जून 2020 को अंजनी पुत्री राम जी निवासी डिवली डीहा मिश्र थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर व मुकेश पुत्र रामदेव निवासी सेमरा बनकसिया थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर जो पति-पत्नी हैं, इनके मध्य पारिवारिक मतभेद के कारण विवाद करीब डेढ़ वर्षो से परिवाद न्यायालय सिद्धार्थनगर चल रहा था । जिस के संबंध में अंजनी पुत्री राम जी द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया । जिस पर रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के निस्तारण हेतु उ0नि0 पप्पू सिंह यादव, म0 आरक्षी सुजाता राव व मु0 आरक्षी हनुमान मौर्य को लगाया गया । मामले को उ0नि0 व म0आरक्षी के सूझबूझ से नव दंपत्ति जो विगत 1.5 वर्षों से पारिवारिक मतभेद के कारण अलग रह रहे थे, मामला माननीय न्यायालय तक पहुंच गया था तथा परिवार बिखरने की कगार पर पहुंच गया था । परंतु त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने के उपरांत नव-दंपति साथ रहने को राजी हुये, और नया पारिवारिक जीवन शुरू करने के लिए खुशी-खुशी एक साथ अपने घर गए ।

Related Post