Thu. Mar 20th, 2025

पत्रकार एकता संघ ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 को संबोधित 10सूत्रीय डीएम प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक-20 मार्च 2025

पत्रकार एकता संघ ने पत्रकारों के सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उ0प्र0 को संबोधित 10सूत्रीय डीएम प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

विषय: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रिंट मिडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकारों के मूल-भूत सुविधाओ उनके संवैधानिक अधिकारों के संबंध में मुख्यमंत्री उ0प्र0 को संबोधित 10सूत्रीय डीएम को ज्ञापन सौंपकर यह
मांग किया है कि समाचार कवरेज के दौरान पत्रकारो के साथ आए दिन हो रही घटनाओं को संज्ञान लेकर प्रदेश के सभी पत्रकारों को हितों के लिए सुरक्षा प्रदान किया जाए। आज इसी संदर्भ में जनपद सिद्धार्थनगर में एकता एकता संघ के उमेश प्रताप सिंह जनरल सेक्रेटरी उ0प्र0 (प्रदेश महामंत्री) के निर्देशन में में मनोज कुमार पत्रकार संघ पूर्वाचल मण्डल प्रभारी उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकारों के मूलभूत सुविधा एवं सवैधानिक अधिकारों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित डीएम सि0न0 को 10सूत्रीय ज्ञापन दिया..जो निम्न्वत है-

01) पत्रकारों के हितों को लेकर प्रदेश के समस्त जनपदों में नि:शुल्क सरकारी वकील की सुविधा मुहैया कराया जाये,जिससे पत्रकार के ऊपर दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमों से हो रहे शोषण को रोका जाए।

02) पत्रकारों के लिए मेडिकल कॉलेज/अस्पतालों/रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकता के आधार पर लम्बी कतार में न खड़ा किया जाए,जिसको वरियता के आधार पर शासन प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।

03) समस्त पत्रकारों का सूचना विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड अति शीघ्र बनवाया जाये। जिससे उनको स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।

04) पत्रकारों के चार पहिया वाहन पर टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स में छुट दिया जाये।

05) पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीडन के रोक-थाम के लिए जिले स्तर पर जॉच टीम गठित होने के बाद सत्यता पाये जाने पर ही उचित कार्यवाही हो।

06) पत्रकारों के संवैधानिक हक व अधिकार एवं सूरक्षा के लिए आयोग गठन किया जाए।

07) निष्पक्ष समाचार प्रकाशन करने के दौरान पत्रकारों के ऊपर आए दिन हो रही मारपीट व जानलेवा हमले से बचने के लिए आत्मसुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेन्स जारी करने की अतिशीघ्र व्यवस्था किया जाए।

08) किसी पत्रकार का समाचार कवरेज के दौरान हत्या या दुर्घटना होने पर उनके परिवार के परिजनों के भरण पोषण हेतु सरकारी नौकरी और सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जाये।

(9) प्रत्येक विभाग में विज्ञापन हेतु एक व्यक्ति को सर्कुलर लेने हेतु सुनिश्चित किया जाए ताकि पत्रकारों को विज्ञापन के लिए पत्र या सर्कुलर लेने में कहीं कोई दिक्कत ना हो क्योंकि बहुत से अधिकारी सर्कुलर या विज्ञापन पत्र लेने में टाल मटोल करते रहते हैं जिसके लिए पत्रकार को बार-बार दौड़ना पड़ता है।

(10) पत्रकारों के साथ हो रहे हमले और हत्या होने पर उन्हें आर्थिक सहायता कोष के माध्यम से पत्रकार के परिवार को देने की आपके द्वारा व्यवस्था प्रदान सुनिश्चित किया जाए।

आज के इस धरना प्रदर्शन में पत्रकार संतोष कुमार,अब्दुल रशीद हाशमी,तहसील उपाध्यक्ष सदर नौगढ़,दुर्गेश यादव,दीपू पासवान, नंदनी मौर्य, विजय बहादुर, राजेश्वरी कुमारी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशू मिश्रा एवं पत्रकार एकता संघ के जनरल सेक्रेटरी उमेश प्रताप सिंह और पूर्वांचल मंडल प्रभारी मनोज कुमार और जिला सचिव अहमद हुसैन लोटन,प्रभात तिवारी, मनोज पासवान,मोहम्मद अजीज आदि तमाम पत्रकार बंधुओं ने डीएम प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया,तथा धरने में शामिल हुए।

भवदीय: मनोज कुमार पूर्वांचल मण्डल प्रभारी,पत्रकार एकता संघ उत्तर प्रदेश..

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *