Sun. Jan 5th, 2025

सोच ईमानदार-काम दमदार/यूपी फिर से मांगे भाजपा सरकार–परवींदर सिंह सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग

गोरखपुर–दिनांक 26.02.2022

 सोच ईमानदार-काम दमदार/यूपी फिर से मांगे भाजपा सरकार–परवींदर सिंह सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग

“परवींदर सिंह की अगुवाई में भाजपा के प्रचण्ड जीत के लिए गुरुद्वारा में अखण्ड अरदास की शुरूआत की गई..”

गोरखपुर–सरदार परवींदर सिंह सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग की अगुवाई में सिख समाज द्वारा गुरुद्वारा जटाशंकर साहब में आज दिनांक 26.02.2022 से योगी आदित्यनाथ को भारी से भारी मतों से जीतने के लिए अखण्ड अरदास की शुरूआत की गई। जिसका समापन 28 फरवरी को होगा उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो सबको साथ लेकर चल रहे हैं। जिस 5 कालिदास को सिर्फ रोजा की दावतों के लिए जाना जाता था। आज वहां पर उन्होंने सिख समाज के लिए गुरु गोविंद सिंह महाराज के सहादत को नमन करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित करवाये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न गुरुद्वारों का जीर्णोधार एवं सुन्दरीकरण कराते हुए सिख समाज के लोगों के लिए अनेक कार्य किये है। सरदार परवींदर सिंह सिख समाज से  योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

(मीडिया प्रभारी–भाजपा चुनाव कार्यालय गोरखपुर)

Related Post