Sun. Mar 30th, 2025

परसिया खुर्द में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया सर्वे

महराजगंज/परसिया खुर्द
दिनाक-17-06-020

परसिया खुर्द में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया सर्वेblank

परसिया खुर्द में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वेकिया गया है,और सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क का प्रयोग और हाथ धोने के बारे में लोगो को जागरूक किया गया,तथा कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट को चिन्हित,किया गया जिन्हें जांच हेतु भेजना है स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कोरोंटाइन किए लोगों के घरों का विजिट किया तथा आशा द्वारा किये जा रहे भ्रमण की जानकारी ली*
*इस टीम में ए.आर.ओ. बीके मल्ल, स्वास्थ्य निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, डब्लू.एच.ओ. मॉनिटर अमितेश,ए.एन.एम सुधा,किरण,सीमा,बबली,संजना,मिसिला,और आशा उषा, राधा, अक्लमती,आंगनबाड़ी कार्यकत्री रुन्धवती सिंह,ममता जयसवाल और संगिनी बिंदु उपस्थित रही और सर्वे और जागरूकता का कार्य कराया गया*

Related Post