परिवहन विभाग
दिनांक-16-06-020
परिवहन नियम 7 जून 2019/ पेनाल्टी नियम में बदलाव कर उसे बनाया गया कड़ा
परिवहन से जुड़े एक और मुद्दे को मंज़ूरी 7 जून 2019 में पेनाल्टी की बृद्धि हुई थी। अब और नियम को कड़ा किया गया है।
नया नियम पार्किंग उल्लंघन करने पर 500 पहली बार और दूसरी बार 1000 था ।
अब पहली 500/दूसरी बार 1500
अधिकारी की बात नही मानना और काम मे बाधा डालने का पहले 1000 था अब 2000 हो गया है।
ड्राइविंग लाइसेस गलत तथ्य देने पर पहले 2500/रूपये जुर्माना था अब 10000 जुर्माना भरना होगा।
वाहन नियम उलंघन कर बदलाव कर बेचे जाने को पहले कोई नही था अब 1 लाख।
बिना हेलमेट 500 था अब 1000।
फ़ायर एम्बुलेंस को रास्ता नही देने पर 10000 का जुर्माना लगेगा।