Sat. Mar 29th, 2025

परिवहन विभाग के MD राज शेखर ने अवध बस स्टेशन का किया निरीक्षण

ब्रेकिंग-लखनऊ

परिवहन विभाग के MD राज शेखर ने अवध बस स्टेशन का किया निरीक्षण

पूर्वांचल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर संचालित किया गया अवध बस स्टेशन

अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल के लिए 400 बसे चलाने के दिए गए थे निर्देश

लखनऊ अवध बस स्टेशन से 300 बसों का हो रहा है संचालन

आने वाले दिनों में बसों की संख्या और बढ़ाएगा परिवहन विभाग

निरीक्षण के दौरान अवध बस स्टेशन की साफ सफाई की व्यवस्था मिली दुरूस्त

यात्रियों के लिए इंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है

बसों के ड्राइवर और कन्डेक्टर को डयूटी के वक्त वर्दी और मास्क में रहने के सख्त निर्देश दिए

बिना वर्दी व मास्क के पाए जाने पर चालक परिचालक पर लगेगा जुर्माना

लखनऊ से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Related Post