ब्रेकिंग-लखनऊ
परिवहन विभाग के MD राज शेखर ने अवध बस स्टेशन का किया निरीक्षण
पूर्वांचल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर संचालित किया गया अवध बस स्टेशन
अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल के लिए 400 बसे चलाने के दिए गए थे निर्देश
लखनऊ अवध बस स्टेशन से 300 बसों का हो रहा है संचालन
आने वाले दिनों में बसों की संख्या और बढ़ाएगा परिवहन विभाग
निरीक्षण के दौरान अवध बस स्टेशन की साफ सफाई की व्यवस्था मिली दुरूस्त
यात्रियों के लिए इंट्री प्वाइंट पर थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है
बसों के ड्राइवर और कन्डेक्टर को डयूटी के वक्त वर्दी और मास्क में रहने के सख्त निर्देश दिए
बिना वर्दी व मास्क के पाए जाने पर चालक परिचालक पर लगेगा जुर्माना
लखनऊ से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट