Thu. Mar 6th, 2025

पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को बोलबम जलाभिषेक आयोजन समिति द्वारा शोभा यात्रा व प्रसाद वितरण का आयोजन कल–राणा प्रताप सिंह

सिद्धार्थनगर दिनाँक 07 जुलाई 2022

पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को बोलबम जलाभिषेक आयोजन समिति द्वारा शोभा यात्रा व प्रसाद वितरण का आयोजन कल–राणा प्रताप सिंह

सिद्धार्थनगर। पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार को बोलबम जलाभिषेक आयोजन समिति के तत्वाधान में विगत 21 वर्षों से आयोजित होने वाले शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारे का आयोजन कल दिनांक 8 अगस्त 2022 किया जायेगा। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 8 बजे हनुमानगढ़ी मंदिर से प्रारंभ होगा और श्री नागेश्वर नाथ मंदिर विजय नगर, श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर गांधी नगर, शिव मंदिर पूरब पड़ाव होते हुए सिंहेश्वरी मंदिर पर संपन्न होगा। प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन सिंहेश्वरी मंदिर पर ही होगा। बोलबम जलाभिषेक आयोजन समिति द्वारा यह कार्यक्रम स्व शेषराम गौड़ जी के नेतृत्व में विगत 21 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है जिनके स्मृति शेष में पुनः एक बार शोभा यात्रा का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है। शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण सुंदर झांकियां, भक्तिमय बैंड आदि होंगी। बोलबम जलाभिषेक आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने सभी नगरवासियों से जलपात्र, पुष्प, बेलपत्र, कपूर, अगरबत्ती के साथ भक्ति भाव से शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए अनुरोध किया है।

Related Post

You Missed