पशुपालन विभाग के अपर निदेशक ने सि0नगर के गौशालाओं का किया निरीक्षण..
सि0नगर,दिनाँक-20.12.2022
“अपर निदेशक डॉ सुशील कुमार ने गौशालाओं में ठंड से बचाव तथा उनकी चिकित्सा,तथा खाने पीने व उचित देखभाल के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश”
सिद्धार्थनगर। आज पशुपालन विभाग,बस्ती मंडल के अपर निदेशक डॉ सुशील कुमार ने जनपद सिद्धार्थनगर का औचक निरीक्षण किया। अपर निदेशक डॉ सुशील कुमार ने पशु चिकित्सालय बांसी का औचक निरीक्षण करते हुए उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांसी एवं पशु फार्मासिस्ट को रजिस्टर,दवाओं के रखरखाव, सभी पशुपालकों को त्वरित सुविधा देने, उनकी समस्याओं का समाधान करने, एनआईपी फीडिंग करने सहित शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
अपर निदेशक डॉ सुशील कुमार ने जिला मुख्यालय पर विकास भवन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। साथ ही साथ नौगढ़ तहसील के बृहद गौ संरक्षण केंद्र- मेहरिया, अस्थाई गौ आश्रय स्थल महादेवा लाला, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर कान्हा गौशाला, बर्डपुर नंबर 10 की गौशाला का विधिवत निरीक्षण करते हुए गोवंश को ठंड से बचाव,उनकी चिकित्सा एवं देखभाल के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । गौशाला के निरीक्षण के दौरान डॉ जावेद अहमद, डॉ प्रभाकर विक्रम सिंह, एलईओ रमेश चंद, प्रियंका श्रीवास्तव अपने अपने कार्य क्षेत्र में उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से अपर मुख्य सचिव के वीडियो कांफ्रेंसिंग में सम्मिलित होने के उपरांत अपर निदेशक डॉ सुशील कुमार ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन के साथ मीटिंग करके 100 दिनों में 75 लाख एआई योजना के विषय में विधिवत चर्चा की, साथ में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नौगढ़ डॉ आरबी यादव पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।
अपर निदेशक डॉ सुशील कुमार ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह के साथ जनपद के सभी उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी के साथ बैठक करके विभागीय कार्यों की समीक्षा की तथा अपने लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए। गौशाला के विषय में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उक्त जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने दी।