Sun. Jan 5th, 2025

पशु शिविर का आयोजन कर ब्रुसेलोसिस निरोधक टीकाकरण व निःशुल्क औषधि वितरित किया गया–डॉ बलराम चौरसिया

सिद्धार्थनगर 29 दिसम्बर 2022

पशु शिविर का आयोजन कर ब्रुसेलोसिस निरोधक टीकाकरण व निःशुल्क औषधि वितरित किया गया–डॉ बलराम चौरसिया

सिद्धार्थनगर। ब्रुसेलोसिस पशुओं को होने वाली संक्रामक गर्भपात की बीमारी है। पीडित पशु के संपकॅ में आने एवं बीमारी से ग्रसित पशु से प्राप्त दूध/मांस को ठीक से पकाए बगैर सेवन करने से ब्रुसेलोसिस मनुष्य को भी हो सकती है। इस बात की जानकारी पशु-चिकित्साधिकारी जोगिया डाॅ बलराम चौरसिया ने जोगिया, लखनापार, हरैॅया मे ब्रुसेलोसिस निरोधक टीकाकरण शिविर में दिया गया। उन्होंने बताया कि ब्रुसेलोसिस एक जीवाणु जनित रोग है,यह बीमारी गाय, भैस, भेंड़, बकरी, सुअर, कुत्ता आदि को होती है।

blank blank

डॉ बलराम चौरसिया ने बताया कि इस रोग से ग्रसित गाय या भैंस को गर्भकाल के अन्तिम माह में गर्भपात हो जाता है,इस बीमारी से बचाव के लिए कच्चा या अधपका दूध ,दुग्ध से बने उत्पाद पनीर या मांस का सेवन करने से बचें। चार से आठ माह उम्र की मादा बच्चो (बाछी /पांडी) को पशुपालकों द्वारा टीकाकरण जरूर कराया जाना चाहिए। आज के आयोजित शिविर में ब्रुसेलोसिस निरोधक टीकाकरण व 52 को पशु को स्वास्थ्य संबंधित औषधि निःशुल्क वितरित किया गया।

इस अवसर पर नारायन कर पाठक, लालविहारी, रामहरीश,सहदेव,अगनू , सावित्री, व रीमा सहित तमाम पशुपालक मौजूद रहे।

Related Post