Fri. Jan 10th, 2025

पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,गंभीर रूप से घायल / घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा बनकटी के डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

फरेन्दा/महराजगंज
दिनाँक-04/01/2021

पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर,गंभीर रूप से घायल / घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा बनकटी के डॉक्टरों ने किया मृत घोषितblank

महाराजगंज जनपद के तहसील फरेंदा के बृजमनगंज मार्ग पर हरदीडाली गाँव के पास दिन में लगभग 2 बजे के करीब बृजमनगंज के तरफ से आती हुई मालवाहक वाहन जो की बहुत ही अनियंत्रित था फरेंदा के तरफ से आ रहे बाइक सवार को तेजी से ठोकर मार दिया जिससे दोनो ही अनियंत्रित हो गये और बाइक सवार बगल के गड्ढे मे गिर गया और मालवाहक वाहन बाइक के ऊपर ही गिर गया,बाइक सवार बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत बचगंगपुर टोला थापापुर निवासी राधेश्याम चौधरी पुत्र गणेश चौधरी बताया जा रहा है और मालवाहक के बारे मे कुछ पता नही चल पाया है। सूचना मिलते ही मौके पर फरेंदा थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय एसआई प्रह्लाद पांडेय,एसआई मनोज यादव पहुँच गये और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेन्दा बनकटी भेजा गया।जहा डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित किया तथा घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय महराजगंज रेफर कर दिया।

(महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट…)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464