Fri. Jan 10th, 2025

पिछले 33 वर्षों से अपराजय रहने वाली भाजपा उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ने नामांकन से पहले बाबा गोरक्षनाथ व ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ का लिए आशीर्वाद..

गोरखपुर/दिनांक 04/02/2022

गोरखपुर में पिछले 33 वर्षों से अपराजय रहने वाली भाजपा उम्मीदवार योगी आदित्यनाथ ने नामांकन से पहले बाबा गोरक्षनाथ व ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ का लिए आशीर्वाद..blank blank

गोरखपुर। पिछले 33 वर्षो से गोरखपुर में अपराजय रहने वाली भाजपा गोरखपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़ने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने आज नामांकन से पूर्व बाबा गोरखनाथ का दर्शन, पूजन एवं रूद्राभिषेक करके भगवान शिव से विजय की कामना की। अपने गुरु ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेने के उपरान्त योगी आदित्यनाथ ने एयर पोर्ट पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी के नामांकन में शामिल होेने पहुंचे थे। इसके बाद अमित शाह और योगी आदित्यनाथ सीधे महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज में पहुंचे जहां एक जनसभा का आयोजन किया गया था। खराब मौसम एवं कल रात हुई बारिश के बाद भी भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नगर के प्रतिष्ठित उद्यमी, युवा, महिलाएं और आम जनमानस की आपार भीड़ इण्टर कॉलेज के मैदान में योगी आदित्यनाथ जी को सुनने को तैयार बैठे थे। योगी आदित्यनाथ के नामांकन पूर्व आयोजित सभा में भाजपा से जुड़े कई बड़े दिग्गज नेता, सांसद एवं विधायक शामिल थे, जिनमें केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, सांसद रवि किशन शुक्ला, ई. श्रवण निषाद, विधायक डॉ. राधामोहनदास अग्रवाल, विपिन सिंह, शीतल पाण्डेय, राकेश सिंह बघेल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, सहजनवां विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

सभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पार्टी के द्वारा उन्हें नामांकन करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि 2019 में मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री के रूप में अपनी पारी की शुरूआत की तो पहली सौगात 35A व धारा 370 समाप्त करके दी, और दूसरी सौगात 500 वर्षो से इंतजार कर रहे हिन्दू जनमानस को भव्य राम मन्दिर निर्माण करके दूसरी सौगात दी।

उत्तर प्रदेश में अपने 5 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जी के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास एवं जनकल्याण की योजनाओं को सभी तक पहुंचाया यह अमित शाह जी की प्ररेणा एवं पीएम मोदी की मार्गदर्शन का ही प्रभाव है कि वर्तमान भाजपा सरकार के बारे में कोई नकरात्मक टिप्पणी नहीं कर सकता है। हमने सभी गरीबों को अनाज, आवास, शौचालय, सड़क और सुरक्षा दी जो अपने आप में बड़ी बात है। यह डबल इंजन की सरकार की सफलता को दर्शाता है। 5 वर्षो में संगठन-सरकार ने ऐसा परिणाम दिया जो सबके बस की बात नहीं है।

गृहमंत्री अमित शाह ने 300 पार का संकल्प लेते हुए भारत माता के जयघोष के साथ अपना सम्बोध शुरू किया। उन्होंने दोनों सहयोगी दलों के प्रमुखों और वर्तमान विधायक डॉ. राधा मोहन अग्रवाल और समस्त जनता का अभिनन्दन किया।

उन्होंने कहा कि जब उन्हें लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया तो कई राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा यह कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच पायेगी लेकिन हम उत्तर प्रदेश से रिकार्ड सीटे जितने के बाद केन्द्र में सरकार बनाने में भी सफल हुए। और फिर विधान सभा चुनाव में हमने इतिहास दोहराया और पूर्वांचल की 28 जिलों की 164 सीट में से 115 सीट जीती इस बार हमें उत्तर प्रदेश में 300 के पर संकल्प के साथ आगे बढ़ना है। उत्तर प्रदेश में 25 साल बाद कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर कानून राज लाना योगी सरकार की बढ़ी उपलब्धि है। आज योगी सरकार की ही देन है कि माफिया उत्तर प्रदेश से बाहर है, या जेल में है या फिर सपा के प्रत्याशियों की सूची में है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिना किसी भेदभाव के भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 1.73 करोड़ गैस कनेक्शन, 1.82 करोड़ में बिजली का कनेक्शन, पूरे कोरोना काल में मुफ्त राशन आदि उपलब्ध कराया। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को आवाह्न किया कि स्वयं को भाजपा का सिम्बल बना कर अपने-अपने क्षेत्र में योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने में अपना योगदान करें एवं उत्तर प्रदेश के विकास हेतु पुनः डबल इंजन की सरकार को उत्तर प्रदेश में प्रभावी बनाये।

जनसभा के उपरान्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो सेट में नामांकन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12ः45 बजे गृहमंत्री अमित शाह एवं प्रस्तावक विश्वनाथ के साथ अन्दर गये और पर्चा दाखिल किया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुनः 12ः51 बजे प्रस्तावक सुरेन्द्र अग्रवाल के साथ गये और दूसरे सेट में नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के उपरान्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा, कि जनसेवा के संकल्प, लोक कल्याण की प्रतिज्ञा और अन्त्योदय के प्रण की पूर्णता के लिए आज मैने गोरखपुर सदर विधान सभा से नामांकन कर दिया है, आप सभी का विश्वास और समर्थन ही मेरी उर्जा है।

(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464