गोरखपुर/दिनांक 03.02.2022
पिछड़ा वर्ग का हित भाजपा सरकार में ही सुरक्षित-रामवेलास साहनी
आज दिनांक 03 फरवरी को पिछड़ा वर्ग जागरूकता मंच के तत्वावधान में वार्ड संख्या 08 जंगल बेनी माधव (नं0 1) महेसरा में जनजागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें रामवेलास साहनी सदस्य, पिछड़ा वर्ग जागरूकता मंच ने वार्ड के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डॉ राम मनोहर लोहिया, महात्मा गौतम बुद्ध, संत रविदास , पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहित अन्य महापुरुषों के नाम पर विभिन्न राजनैतिक दलों ने पिछड़े वर्ग के साथ ही साथ दलित, निर्बल, एवं शोषित वर्ग को केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया।
लेकिन सपा,बसपा जैसे विपक्षी दल गरीबी हटाओं का नारा लगाकर गरीबों को ही हटाने का कार्य कर रहे थे, इन लोगों के शासनकाल में गरीबों के नाम पर अवंटित होने वाला धन ऊपर ही कागजो में बन्दर बाट कर लिया जाता था और उसका लाभ कभी वास्तविक लाभार्थी तक नहीं पहुंच पाता था।
लेकिन वर्तमान की मोदी योगी की सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं शोषित समाज को ध्यान में रखकर बनायी गई विभिन्न योजनाएं जैसे कोरोना काल में मुफ्त राशन, सभी गरीबों को पक्का आवास, बिना जाति देखे सभी गरीब घर की कन्याओं के विवाह हेतु अनुदान, उज्वला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन, निःशुल्क बिजली का कनेक्शन ने पिछड़ा वर्ग को लाभान्वित किया।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में चाहे केंद्र सरकार की योजना हो या राज्य सरकार की योजना हो कोई भी धनराशि जो लाभार्थी के लिए सरकार द्वारा निर्गत की जाती है वह अब सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंच रही है और बिचौलियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। अब मतदाता समझदार है और वह जाति, धर्म क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर ईमानदार सोच रखने वाले तथा सभी के लिए कार्य करने वाले भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनाव में भारी बहुमत से जिताने के लिए तैयार बैठा है।
इस जागरूकता अभियान में पिछड़ा वर्ग के सदस्य, विजय गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, बहादुर प्रसाद, ब्रह्मदेव गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी (एडवोकेट), रामदवन शर्मा, लाल बिहारी निषाद, साधूशरण निषाद, भीमराज भारती सहित वार्ड नं0- 8 के नागरिक उपस्थित रहे।
(भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी)