Thu. Apr 3rd, 2025

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में करियर काउंसलिंग फेयर का हुआ शुभारम्भ

blank

सिद्धार्थनगर 19 नवम्बर 2024

पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर करियर काउंसलिंग फेयर का हुआ शुभारम्भ

सिद्धार्थनगर: पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में करियर काउंसलिंग फेयर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज, कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु डा0 कविता शाह, जिलाधिकारी डा0 राजागणति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर के छात्राओ द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि मण्डायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती श्री अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज को गमला देकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु डा0 कविता शाह, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को गमला देकर स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान द्वारा गौरव त्रिपाठी, आई.पी.एस., डा0 अरूण त्रिपाठी निदेशक एल.वन. कोचिंग वाराणसी, एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र को गमला देकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नीरज कुमार शुक्ला द्वारा शंशाक शर्मा निदेशक नेक्सट आई.ए.ए., को गमला भेट किया गया। प्रबन्धक ग्रामोद्योग दीपक मिश्रा द्वारा अभिषेक मिश्रा,दृष्टि आई.ए.एस. दिल्ली को गमला भेट कर स्वागत किया गया।

करियर काउंसलिंग फेयर के अवसर पर मुख्य अतिथि मण्डायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह ने कहा कि हम लोगो के समय में जानकारी नही होती थी कि क्या करना है। आज बहुत प्रकार के आप्सन है। आप लोग मेडिकल, इंजीनियर बन सकते है। यह गौतम बुद्ध की धरती है। पहले आप अपने आप को पहचानिए कि क्या करना चाहते है अपने लक्ष्य को प्राप्त करे। इस दौरान मण्डायुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती अखिलेश सिंह ने उपस्थित बच्चों से कहा कि उम्मीद है कि आप लोग करियर काउंसलिंग फेयर के आयोजन का लाभ उठाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर आगे बढ़ें। विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने कहा कि भगवान बुद्ध की धरती पर हो रहे करियर काउंसलिंग फेयर के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पहली बार इस प्रकार का आयोजन हो रहा है। इसके माध्यम से आप लोग जानकारी प्राप्त कर अपने लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपना लक्ष्य प्राप्त करने में करियर काउंसलिंग फेयर सहायक सिद्ध होगा।

करियर काउंसलिंग फेयर के प्रथम सत्र मोटिवेशनल स्पीच सत्र में कुलपति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु डा0 कविता शाह ने कहा कि करियर काउंसलिंग फेयर से हमे रास्ता मिलता है कि क्या करना है जो हम 35 वर्ष में पाते थे सही मार्गदर्शन मिलन पर उसे कम समय में प्राप्त कर सकते है। हमे सही करियर पाने के लिए बेहतर कार्य करना होगा। हमे जो भी प्राप्त करना है उसके लिए लक्ष्य पूर्व से निर्धारित होना चाहिए। अपना प्लान तैयार कर, लक्ष्य बनाकर तैयारी करे। आप मेहनत करे अच्छी जॉब पा सकते है। चाहे आप मेडिकल, इंजीनियर, प्रशासनिक सेवा, शिक्षक, विजनेसमैन आदि के क्षेत्र में जा सकते है। हमारा करियर कैसे बनता है यह हमारे हाथ मेें है। हमें एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है।

करियर काउंसलिंग फेयर के द्वितीय सत्र सिविल सर्विसेज सेशन/लॉ में गौर त्रिपाठी, आई.पी.एस. अभिषेक कुमार मिश्रा, दृष्टि आई.ए.एस., दिल्ली, मनोज कुमार तिवारी, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, सिद्धार्थनगर द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

करियर काउंसलिंग फेयर के तृतीय सत्र इंजीनियरिंग एवं प्रबन्धन सत्र (जे.ई.ई., डिप्लोमा, एम.बी.ए., बी.बी.ए. बी.सी.ए. एम.सी.ए. आदि) में अरविन्द त्रिपाठी, निदेशक मोमेन्टम कोचिंग, डा0 एन0के0सिंह, निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर, डा0 आर0एल0श्रीवास्तव, पीएच.डी., प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट, गीडा गोरखपुर, श्री विकास अग्रवाल, मोमेन्टम कोचिंग द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे में जानकारी दी गयी।

करियर काउंसलिंग फेयर के चतुर्थ सत्र मेडिकल सेंशन (नीट, पैरा मेडिकल, बी.फार्मा, एम.फार्मा, नर्सिंग आदि) में डा0 अरूण त्रिपाठी, निदेशक एल.वन.कोचिंग वाराणसी, प्राचार्य, माधव प्रसाद त्रिपाठी, मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे अपना अनुभव साझा किया तथा जानकारी दी गयी।

करियर काउंसलिंग फेयर के पंचम सत्र विविध (स्किल, इनोवेशन डिजाईन, इंटरप्रेन्योरशिप संगीत, खेल, कला इत्यादि) में डा0 अखिलेश दीक्षित, इन्क्यूबेशनल सेल, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कृष्णानन्द तिवारी जैवलिन थ्रो,आदेश जायसवाल एवं शिक्षक द्वारा उपस्थित बच्चों को करियर काउंसलिंग फेयर एवं अपना करियर कैसे बनाये आदि के बारे अपना अनुभव साझा किया तथा जानकारी दी गयी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर प्राथमिक विद्यालय मगंराव एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूड़ा के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन, प्रधानाचार्य राजकीय इन्टर कालेज नौगढ़ दयाशंकर यादव, अभिषेक कुमार, करूणाकान्त, व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्राधानाचार्य, बच्चे, एन0सी0सी0 के बच्चे आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *