सिद्धार्थनगर/दिनाँक 23 मई 2024
पीएम मोदी की अलावा कोई नहीं दे सकता भारत विरोधी ताकतों को जवाब- अमित शाह
अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश पर साधा निशाना,दोनों शहजादों ने रिजल्ट घोषित होने से पहले ही पिकनिक मनाने के लिए विदेशों के करा लिए हैं टिकट बुक
गृहमंत्री अमित शाह ने डुमरियागंज लोकसभा प्रत्याशी सांसद जगदंबिका पाल के समर्थन में बीएसए ग्राउंड में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा पाकिस्तान को कोई नहीं दे सकता मुहतोड़ जवाब। पीओके अधिकृत काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जिसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक पांच चरण के मतदान पूर्ण हो चुके हैं जिसमें भाजपा को 310 सीट पार कर चुकी है। जिसमे इंडिया गठबंधन (विपक्ष) का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो चुका है। कांग्रेस की स्थिति यह है कि 40सीट भी नहीं पार कर सकती। सपा के अखिलेश यादव को तो जनता 04सीट के अंदर ही सिमटा देगी। अमित शाह ने कहा कि छठवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा 400का आंकड़ा को पार कर जाएगी। इसमें किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए।
गृहमंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर सवाल उठाया कि देश का वोटर यह जानना चाहता है कि अगर इनको बहुमत मिल गया तो इनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा। जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैशला किया तो कांग्रेस के राहुल गांधी कहते थे कि इसे मत हटाइये नहीं तो पाकिस्तान खून खराबा कर देगा। महबूबा मुफ्ती कहती थी कि धारा 370 हटाने की कोशिस की तो जम्बू काश्मीर से कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं रहेगा।खून की नदियां बहेंगी।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 इंच का सीना ठोंकते हुए कहा था कि कोई एक कंकड़ तक नहीं फेंक सकता खून खराबे की तो बात अलग है। एटम बम तो बहुत दूर की बात है। यह नया भारत है घर मे घुसकर जवाब दें जनता है।किसी ने नापाक हरकत करने की कोशिस की तो आज का भारत उसी की भाषा में जवाब देने के लिए हमेंशा तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10सलों में भारत को सशक्त, विकसित व समृद्धशाली बनाने का कार्य किया है। सपा और कांग्रेस अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140करोड़ देशवासियों को ही अपना परिवार मानते हैं। और देशहित में 24घंटे निरन्तर कार्य करते हैं। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ एससी/एसटी ओबीसी आरक्षण पर कोई डाका नही डाल सकता। हम धर्म पर आधारित मुश्लिम आरक्षण को खत्म करेंगे। डुमरियागंज लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिकापाल ने गृहमंत्री अमित शाह को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया।
जनसभा को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा,सांसद जगदम्बिकापाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान,विधायक बांसी जय प्रताप सिंह,विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा,पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह,सच्चिदानंद पाण्डेय, चिनकू यादव, सुभासपा केशव राजभर,पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिशंकर सिंह आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह,पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी,गोविंद माधव,रामकुमार कुंवर,अपना दल जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल,राजकुमार उर्फ चिनकू यादव,हरिशंकर सिंह,साधना चौधरी,जिप्पी तिवारी,डॉ चंद्रेश उपाध्याय,गुड्डू तिवारी,शिवनाथ चौधरी,हेमंत जायसवाल, पूर्व मंत्री राजू श्रीवास्तव,हरिचरण कुशवाहा,फटेबहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।