Fri. Mar 28th, 2025

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह ने केक काटकर “स्वच्छता पखवाड़े” की शुरुआत की

blank

महराजगंज,आनंदनगर- दिनांक 17 सितंबर 2024

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पूर्व विधायक शिवेंद्र सिंह ने केक काटकर “स्वच्छता पखवाड़े” की शुरुआत की

पूर्व विधायक ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा एक पेड़ मां के नाम” लगाने के लिए आमजनमानस से किया अपील

पूर्व विधायक व आधारशिला वृद्ध आश्रम कें प्रबंधक ने निर्माण और सृजन के देवता विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया तथा स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया

महराजगंज,आनंदनगर। पीएम मोदी के जन्म दिवस पर  पूर्व विधायक पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े’ का शुभारंभ किया। उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर फरेन्दा विधानसभा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की.इस अवसर पर प्रदेश और देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं।उन्होंने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कार्यों पर जोर दिया है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश व प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह स्वच्छता अभियान लगातार चलेगा,स्वच्छता अभियान के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,एक पेड़ मां के नाम और दूसरे अभियानों में भी आनंद नगर की जनता पूर्ण रूप से इसमें सहभागी बनेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम मोदी के विजन के साथ चलें। पीएम मोदी का विकसित उत्तर प्रदेश की कल्पना का जो विजन है उसे सबके सहयोग से आगे बढ़ाएं। आधारशिला वृद्ध आश्रम कें प्रबंधक कार्यक्रम कें संयोजक प्रदीप कटियार ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्माजी ने ही समाज में स्थापित किया था। विश्वकर्माजी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है।

इस अवसर पर मनीष चौधरी, शिवम जायसवाल,अधिवक्ता रामनारायण शुक्ला, सोनू कन्नौजिया,उपेंद्र यादव,सोबिन्द यादव यदि सहित वृद्ध आश्रम की वृद्धि जन मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *