Sat. Jan 4th, 2025

पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर मंत्री उ0प्र0 ए0के0 शर्मा ने मलिन बस्ती में सफाई अभियान का किया शुभारम्भ..

सिद्धार्थनगर 16 सितम्बर 2023

पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन पर मंत्री उ0प्र0 ए0के0 शर्मा ने मलिन बस्ती में सफाई अभियान का किया शुभारम्भ..

मंत्री उ0प्र0 ए0के0 शर्मा ने जनप्रतिनिधियों व शासन के लोगो के साथ मिलकर मलिन बस्ती शास्त्रीनगर, वाल्मीकिनगर वार्ड में स्वच्छता लीग 2.0 के तहत झाड़ू लेकर स्वच्छता अभियान से जुड़कर लोगों को दिया स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश..

सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर मंत्री, नगर विकास, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उ0प्र0/जनपद प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर गोविन्द माधव, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद सि0नगर के अन्तर्गत मलिन बस्ती शास्त्री नगर, वाल्मीकि नगर वार्ड का निरीक्षण किया गया। प्रभारी मंत्री ए0के0शर्मा द्वारा मलिन बस्ती शास्त्रीनगर, वाल्मीकिनगर वार्ड में स्वच्छता लीग 2.0 के तहत सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया।

प्रभारी मंत्री ने वार्ड के निवासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से शरीर स्वस्थ रहता है किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी से भी बचा जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने वार्ड के सफाई कर्मचारियों के स्वच्छता कार्य की सराहना किया। इस अवसर पर अधि0 अधि0 नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर विंध्याचल, लाल बाबा व अन्य उपस्थित रहे।

Related Post