सिद्धार्थनगर–31 मई 2022
पीएम मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन के अन्तर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया

गरीब कल्याण सम्मेलन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 11वी. किस्त का हस्तान्तरण प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम किया गया तथा मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदो के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया।
उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण लोहिया कलाभवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जयप्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा लाभार्थी ताशी टुनडुप, लेह लद्दाख, ललिता देवी, जनपद बाका, बिहार, पंकज साहनी, पश्चिम, त्रिपुरा, संतोषी, कलबर्गी, कर्नाटक, अरविन्द पटेल, मेहसाड़ा, गुजरात तथा समा देवी, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश की लाभार्थी से भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में वार्ता की।
प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत बटन दबाकर 11वी. किस्त हस्तान्तरण किया गया। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा बी.सी. सखी प्रियंका मौर्य, जनपद सुल्तानपुर, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की लाभार्थी गुड़िया उर्फ कुन्ती जनपद बहराइच, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी गुड़िया जनपद उन्नाव, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थी इलू शर्मा, जनपद मथुरा, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की स्मृति सरोजा देवी, जनपद सुल्तानपुर, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना की लाभार्थी कुसुम मिश्रा जनपद लखनऊ तथा यू.पी.एस.आर.एल.एम. (विद्युत सखी) पूनम जनपद इटावा की लाभार्थी से संवाद किया गया। तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 08 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी।
गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जयप्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह का पौधा देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि एक नये भारत और आत्म निर्भर भारत की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफलतापूर्वक 08 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी।
सांसद पाल ने कहा कि आज देश के 1500 स्थानो पर गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2014 से पूर्व किसी भी गरीब का अपना पक्का मकान, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन होना सपना होता था। आज सभी गरीबो का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है। सभी पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन तथा विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। अब लाभार्थियों को सीधे डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री जन-धन खाते में अब तक 22 लाख करोड़ का लाभ दिया गया है। देश में अब तक 11.58 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है। कोरोना काल में चलाये गये प्रधानमंत्री अन्न योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ लाभार्थियों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न दिया जा रहा है। आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत आत्म निर्भर भारत बन रहा है। आज सभी गांवो में स्वयं सहायता समूह बनाया जा रहा है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सीमाओ के साथ ही सभी नागरिक भी सुरक्षित है।
विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने गरीब कल्याण सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेवा ही संकल्प और संकल्प ही सिद्धी के मंत्र के साथ काम किया। आज डी0बी0टी0 के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे लाभ मिल रहा है। समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओ को लाभ दिया जा रहा है। आज गांव और शहर में कोई अन्तर नही रह गया है। गांवो में आनलाइन शापिंग कर रहे है। आज भारत आर्थिक शक्ति बन रहा है। आज भारत सबसे मजबूत देश है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में उद्योग धन्धे लग रहे है।उ0प्र0 भीआत्मनिर्भर बन रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीतल सिंह ने गरीब कल्याण सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरे देश का विकास हो रहा है। पात्र लाभार्थियों को योजनाओ का लाभ सीधे मिल रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि भारत सरकार/प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लाभार्थियों को जनकल्याकारी योजनाओ का लाभ मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग अपने आस पास के लोगो को योजनाओं के बारे में जागरूक करे। जिलाधिकारी ने सभी का लोगो का आभार व्यक्त किया।
गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जयप्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा स्वयं सहायता समूह की बीसी सखी शान्ती मौर्य, शीमी जहान, दुर्गावती, रीमा, शशिप्रभा मिश्रा को साड़ी दिया गया। कार्यक्रम विभाग द्वारा आगंनबाड़ी कार्यकत्री रजनी त्रिपाठी, सरिता सिंह, प्रतिमा दूबे, शाहरूबीना, निर्मला देवी को साड़ी दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत अनवारूल हक को प्रमाण-पत्र दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी श्री जयप्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन तथा उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह द्वारा किया गया। गरीब कल्याण सम्मेलन जनपद के समस्त विकास खण्डो तथा कृषि विज्ञान केन्द्रो पर भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल कुमार चौधरी, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी.सी.एन.आर.एल. एम.योगेन्द्र लाल भारती, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण, लाभार्थी आदि उपस्थित थे।