पीएम मोदी 16 फरवरी को बहराइच में करेंगे महाराज सुहेलदेव स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास
लखनऊ। वसंत पंचमी के अवसर पर 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार महाराजा सुहेलदेव की जयंती को धूमधाम से मनाएगी। इस अवसर पर बहराइच के चित्तौरा विकास खण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन कल्याण मंत्री अनिल राजभर सहित प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सम्बोधित भी करेंगे।अनिल राजभर ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से महाराजा सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास करेंगे। इस स्मारक में संग्रहालय, एक बड़ी धर्मशाला, एक वीवीआईपी गेस्ट हाउस और महाराजा सुहेलदेव की एक विशाल प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा।
(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमारमिश्रा की रिपोर्ट…)