सिद्धार्थनगर 27 अक्टूबर 2020
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल संवाद
पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी जी का सजीव प्रसारण लोहिया कलाभवन में जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त तथा पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
लोहिया कला भवन में आयोजित पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्ट्रीट वेंडरो को बधाई दी। इस योजना के माध्यम से आप की तरक्की के रास्ते खुलेंगे। संवादके दौरान प्रधानमंत्री जी ने अनुभव किया की कि लाभार्थियों के अंदर इस योजना के प्रति खुशी और उत्साह है। बैंक स्वयं आपके द्वार बिना किसी गारंटी के आपकी आत्मनिर्भरता हेतु ऋण प्रदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि बैंक कर्मियों की सेवा भावना के बिना यह काम संभव नहीं हो सकता था। इस योजना से गरीबों के त्योहारों में रौशनी फैलेगी। आत्मनिर्भर भारत के लिए आज का दिन साक्षी बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने यूपी में इतनी तत्परता से इस योजना के क्रियान्वयन पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गरीब कभी ईमानदारी और आत्मसम्मान से समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा कि यूपी में स्ट्रीट वेंडर कमाई करने के साथ-साथ अपनी किस्त ईमानदारी के साथ चुका भी रहे है। प्रधानमंत्री जी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से माताएं बहने अपने घरों में गैस पर खाना बना रही हैं। सौभाग्य योजना के माध्यम से उनके घर भी रोशनी से जगमगा उठे। आयुष्मान योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य की पूरी गारंटी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने आशियाने का सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन को बेहतर और आसान बनाने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पूरे भारत में आत्मनिर्भर भारत का सपना जल्द ही साकार होगा। उन्होंने कोविड-19 बचाव एवं सावधानियों के प्रति सचेत करते हुए आगामी त्यौहारों की बधाई दी तथा त्यौहारों में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी संदेश दिया।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के अंदर बड़ी से बड़ी मुसीबत पलटने की अद्भुत क्षमता है। योजनाओं में यह गति देश पहली बार देख रहा है। स्ट्रीट वेंडरों के लिए बिना गारंटी के लोन देश में पहली बार मिल रहा है। आपके श्रम का सम्मान करते हुए देश पूरी मजबूती के साथ खड़ा है। इस योजना में रेहड़ी पटरी दुकानदारों को कोई असुविधा ना हो। इसको पूरी तरह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से आप अपने गांव-शहर में लोगों की आवश्यकता की पूर्ति करते हुए आत्मनिर्भर बनकर जीविको- पार्जन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में समय से अदायगी करने पर 7 प्रतिशत छूट एवं डिजिटल लेनदेन करने पर प्रत्येक माह ₹100 का कैशबैक भी मिलेगा। अतः इस प्रकार आपका ऋण पूर्णतया ब्याज मुक्त हो जाएगा। सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के कारण ही ऐसा संभव हो सका है। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन खाते आपदा के समय में काम आने के साथ-साथ गरीबों को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने योजना की प्रासंगिकता एवं क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी नेे आज लाभान्वित होने वाले सभी लाभार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत, लगन एवं ईमानदारी से अपने कारोबार को करें। जिससे अपने परिवार के साथ साथ स्वयं का भी विकास कर सकेंगे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्रारम्भिक कार्य करने हेतु धनराशि रू0 10000-00 पूंजीगत ऋण की सुविधा दी जा रही है। ऋण वापसी एक वर्ष में 12 मासिक किस्तों में की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के 2222 लाभार्थियों के सापेक्ष 1852 लाभार्थियों के खाते में पैसा चला गया है। शेष पर अनवरत कार्य जारी है।
सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त द्वारा चयनित लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण प्रत्र दिया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर श्याम बिहारी जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका परिषद सिद्धार्थनगर एस0पी0 अग्रवाल, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि, अधिशासी अधिकारी न0पा0परिषद नौगढ़ शैलेन्द्र कुमार, बांसी, तथा संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)