Sun. Jan 5th, 2025

पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर संयुक्त मंच के बैनर तले पूरे देश के लाखों कर्मचारी 9अगस्त को दिल्ली करेंगे कूच–अरुण प्रजापति

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 08 अगस्त 2023

पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर संयुक्त मंच के बैनर तले पूरे देश के लाखों कर्मचारी 9अगस्त को दिल्ली करेंगे कूच–अरुण प्रजापति

पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर संयुक्त मंच के बैनर तले पूरे देश के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए पेंशन अधिकार महारैली में सम्मिलित होने के लिए 09अगस्त को दिल्ली के लिए कूच करेंगे।

उक्त जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बस्ती मंडल के मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश से कल केंद्रीय कर्मचारी राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में पेंशन अधिकार महारैली में प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली चलेंगे।

उन्होंने बताया कि पूरे देश में जहां कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महारैली में प्रतिभाग करने के लिए ट्रेन और बसों की बुकिंग करा चुके हैं। वही गृह जनपद सिद्धार्थनगर से ट्रेन के माध्यम से सैकड़ो कर्मचारी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

जनपद सिद्धार्थनगर में रैली का नेतृत्व कर रहे मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति,जिला अध्यक्ष अनिल सिंह,जिला मंत्री शैलेंद्र गुप्ता,आशुतोष यादव,राजेश श्रीवास्तव के साथ सैकड़ों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए आर पार के मूड में अपनी कमर कस चुके हैं। कल पूरा जनपद पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिल्ली चलो–दिल्ली चलो के नारों से गूंज उठेगा।

Related Post