सिद्धार्थनगर 02 जुलाई 2020
पुलकित गर्ग मुख्य विकाश अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लापरवाही तरीके से कार्य करने पर पदीय जिम्मेदार के प्रति जताई नाराजगी।
मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान पाया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत एल0ओ0बी0-1, एल0ओ0बी0-2, एन0ओ0एल0बी0 के सम्बन्ध में अत्यन्त लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है तथा पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहि किया जा रहा है जिसके कारण देवदत्त चैधरी ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड बांसी, रमाशंकर ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड इटवा, परमात्मा यादव ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड जोगिया, तेजबहादुर ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड मिठवल, जय सिंह सोनकर ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड नौगढ़, बृजेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड शोहरतगढ़ तथा विजयपाल ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड उस्का बाजार के विरूद्ध कारण बताओं नाटिस निर्गत किया गया तथा इनका वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किया गया है।