सिद्धार्थनगर- दिनांक 28.09.2020
पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 27-09-2020 को पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही ।
दिनांक 27-09-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन /अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 106 वाहनों से 91100/ रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।
1- थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त हरिचरण पुत्र निर्मल निवासी मुड़िला राजा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
2- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त जनार्दन पुत्र भूरे निवासी भुजौली थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 206/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
3- थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित चौधरी पुत्र रामचन्दर चौधरी निवासी टेड़िया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 10 लीटर नाजायज कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)