Thu. Jan 16th, 2025

पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा-सम्मान व महिला एवम बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर नारी सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक

सिद्धार्थनगर-22-10-2020

पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा-सम्मान व महिला एवम बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर नारी सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक

राम अभिलाष त्रिपाठी *पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में व मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व राणा महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में *आज दिनांक 22.10.2020* को नारी सुरक्षा नारी सम्मान व महिला तथा बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान नारी सम्मान व सशक्तिकरण अभियान के दौरान सभाशंकर यादव थानाध्यक्ष चिल्हिया व *उप0नि0 नरेंद्र नाथ त्रिपाठी (एंटीरोमियो प्रभारी)* व उप0नि0 रवि कांत मणि त्रिपाठी द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका इंटर कॉलेज व मां गायत्री देवी इंटर कॉलेज करौदा नानकार में छात्राओं को एकत्र करके जागरूक किया गया तथा शासन द्वारा पारित दिशा निर्देश व 1090, 1098, 1076, 181,108,102, डायल 112 तथा एंटी रोमियो के बारे में जागरूक किया गया तथा छात्राओं को सुरक्षा के प्रति अडिग रहने व किसी प्रकार की उत्पीड़न पर सूचना देने हेतु निम्नलिखित टोल फ्री नंबर से अवगत कराया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464