प्रेस नोट
ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक ने अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके लोगो को धार्मिक पुस्तक शाल आदि सामान देकर उज्जवल भविष्य की कामना कर किया विदा
आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके1- श्री सुभाष यादव, निरीक्षक (लिपिक), 2- श्री जय प्रकाश सिंह, उ0नि0 ना0पु0, 3- श्री कन्हैया लाल, उ0नि0 ना0पु0 को उनके सेवानिवृत्त पर पुष्पमाल,शाल,धर्मग्रन्थ आदि देकर उक्त कर्मी की सुखद तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना कर विदा किया गया |
(प्रो सेल सिद्धार्थनगर के विज्ञप्ति के—-)
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)