सिद्धार्थनगर/दिनांक 30 जुलाई 2024
पुलिस अधीक्षक ने थाना जोगिया उदयपुर का किया वार्षिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना स्थानीय पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारीगण,व ग्राम प्रहरीगण के साथ किया गोष्ठी कर छाता, साफा, टार्च इत्यादि का वितरण किया गया.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना जोगिया उदयपुर का 5५वार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के पश्चात थाना स्थानीय पर नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण व ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी किया गया तथा ग्राम प्रहरीगण को छाता, साफा, टार्च इत्यादि का वितरण किया गया
आज दिनांक 30.07.2024 को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, सुश्री प्राची सिंह द्वारा थाना जोगया उदयपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम महोदय द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, लॉकअप, मेस, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस., बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क तथा थाना परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के विभिन्न अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया गया, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टर-2023 का भी महोदय द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया । महोदय द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी,चोरी, महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराध की घटनाओं की रोकथाम एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके से थानाक्षेत्र में करते रहने हेतु निर्देशित किया गया ।
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर को अपने अधीनस्थों का कुशल पर्यवेक्षण करते हुए पूर्णनिष्ठा से, निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया तथा थाना स्थानीय के ग्राम प्रहरीगण के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए हर छोटी व बड़ी सूचना को अपने बीट पुलिस अधिकारी को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम प्रहरीगण को छाता, साफा, टार्च इत्यादि का वितरण किया गया । वार्षिक निरीक्षण के पश्चात थाने पर नियुक्त अधि0/कर्मचारीगण से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बांसी, प्रभारी निरीक्षक जोगिया उदयपुर, वाचक पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व ग्राम प्रहरीगण मौजूद रहे ।