जनपद सिद्धार्थनगर-थाना त्रिलोकपुर/दिनांक 13 जुलाई 2024
पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम इमिलिया में निरीक्षण व जनसम्पर्क कर खाद्य सामग्री का वितरण किया
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र ग्राम इमिलिया का निरीक्षण किया गया तथा जनसम्पर्क कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आमजन मानस को बाढ़ से बचाव हेतु चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया गया.
आज दिनांक 13.07.2024 को सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत नदियों में पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिती से निपटने के लिए जनपद के थाना त्रिलोकपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इमिलिया का भ्रमण/निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया, तथा जनसम्पर्क कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जहां बाढ़ से जल का बहाव बहुत ज्यादा है वहां आवागमन बन्द किया गया है । चौपाल में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए बाढ़ के समय जनधन की हानि से बचने के लिए उपायों एवं सतर्कता के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा आने वाली संक्रामक बीमारियों से भी बचने हेतु लोगों को सतर्क रहने एवं उससे बचाव करने के संबंध में अवगत किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन मानस को आपदा में एक दूसरे के प्रति सहयोग एवं समभाव की भावना बनाए रखने हेतु प्रेरित भी किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर तथा थाना त्रिलोकपुर के राहत बचाव के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
