सिद्धार्थनगर दिनांक:17-07-2020
पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आगामी त्यौहार में सुरक्षा सम्बन्धी उपाय के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण ड्रिल का कराया गया रिहर्सल
आज दिनांक 17-04-2020 को विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन में पुलिस लाइन्स में पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा आगामी त्यौहार में सुरक्षा सम्बन्धी उपाय के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया गया । जिसमें बल्वा ड्रिल, एन्टी राइट गन का डेमोंस्ट्रेशन कराया गया । स्मॉंग हैण्ड ग्रेनेड, चिली हैण्ड ग्रेनेड एवं टियर गैस का फायर सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा किया गया ।
दंगा नियंत्रण ड्रिल के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।