*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 03-06-2020*
*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार वांछितों की गिरफ़्तारी एवम अवैध शराब के निष्कर्षण रोकथाम हेतु ( 01) अभियुक्त के पास से 82 शीशी नेपाली शराब बरामद/विभिन्न धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत भेजा न्यायालय*
*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान वांछितो की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब के निकर्षण एवं रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन मे विगत रात्रि 02/03.06.2020 को राधेश्याम राय, प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोहाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त के कब्जे से 82 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-101/2020 धारा 60/63Ex.Act. व धारा 188/269/270 IPC व 3 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।*
*अभियुक्त का विवरण*
1. रामलाल चौरसिया पुत्र संतराम उर्फ बरसाती चौरसिया सा0 बर्डपुर न-2 टोला भगवानपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
===========
1. उ0नि0 श्यामाशंकर राय थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. हे0का0 चन्द्रशेखर यादव थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।