ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 31-07-2020
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने सभी जनपद वासियों से अपील की गई है कि कोविड-19 संक्रमण महामारी के दृष्टिगत अपने घर में ही रहकर अदा करें नमाज़
कल दिनांक 01-08-2020 को बकरीद (ईद-उल-जुहा) के अवसर पर विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक. सिद्धार्थनगर द्वारा सभी जनपद वासियों से अपील की गई है कि कोविड-19 संक्रमण महामारी के दृष्टिगत अपने घर में ही रहकर नमाज़ अदा करें और सामूहिक रूप से किसी सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा न हो एवं ईद के अवसर पर दी जाने वाली कुर्बानी भी घर के अन्दर करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिद्धार्थनगर पुलिस बकरीद ईद त्यौहार समेत सभी आगामी त्यौहार शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु प्रतिबन्ध हैं । सभी स्तर पर शान्ति समीति की बैठक आयोजित की जा चुकी हैं । सभी धर्मगुरुओं/मौलवियों से संवाद स्थापित करके उनसे पूर्ण सहयोग लिया जा रहा है । प्रतिदिन सभी राजपत्रित अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष थाने की पूरी फोर्स के साथ जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैगमार्च व पैदल गश्त कर रहे हैं । दंगा नियंत्रण का रिहर्सल करके सभी दंगा निरोधक उपकरण तैयारी हालत में रखे गए हैं । चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर पी0ए0सी0 और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई हैं । ड्रोन कैमरे, रूफ-टॉफ ड्यूटी व सादे-वस्त्र में पुलिसकर्मी/एल0आई0यू0 जनपद के चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं ।