Thu. Apr 3rd, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने बकरीद त्यौहार पर डुमरियागंज-इटवा सर्किल में संवेदनशील गाँवों का भ्रमण किया व भवानीगंज थाने का किया आकस्मिक निरिक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनाँक-01-08-020

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने बकरीद त्यौहार पर blank blank blank blankडुमरियागंज-इटवा सर्किल में संवेदनशील गाँवों का भ्रमण किया व भवानीगंज थाने का किया आकस्मिक निरिक्षण

विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत डुमरियागंज सर्किल एवं इटवा सर्किल के संवेदनशील गावों में भ्रमण किया गया तथा थाना भवानीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 01-08-2020 को विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत डुमरियागंज सर्किल एवं इटवा सर्किल के संवेदनशील गावों में भ्रमण किया गया तथा थाना भवानीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें थाना कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष/बैरक/संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का भी गहनता से निरीक्षण किया गया एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्त अपराधों पर नियंत्रण एवं रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया । अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु समस्त उप-निरीक्षकगण को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्णनिष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने एवं जनता के साथ स्वंय एवं समस्त स्टाफ द्वारा किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए इस हेतु निर्देशित किया गया | उक्त निरीक्षण के दौरान महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, रविन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज विजय दुबे, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व थाना भवानीगंज पर नियुक्त समस्त उ0नि0/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464