Tue. Jan 7th, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना कपिलवस्तु मोहाना व चौकी शुद्दोधन का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 06-09-2020

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना कपिलवस्तु मोहाना व चौकी शुद्दोधन का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देशblank blank blank

आज दिनांक 06-09-2020 दिन रविवार तड़के विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना कपिलवस्तु, मोहाना व चौकी शुद्दोधन का औचक निरीक्षण किया गया | सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना पर स्थापित कोविड-19 हेल्प डेस्क व थाना/चौकी परिसर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । तदोपरान्त महोदय द्वारा कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष/ बैरक/ संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये | थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु, मोहाना को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान चौकी शुद्दोधन के कर्मचारियों को श्रमदान करते हुए पाया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रसन्नता जाहिर किया, महोदय द्वारा मेस में काढा बनाने व सभी कर्मियों को काढ़ा नियमित रूप से पीने हेतु बताया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मोहाना पर पुलिस परिवार के बच्चों से भी बात की और उनसे उनकी पढ़ाई-लिखाई एवं खेलकूद के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । बच्चे भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर काफी खुश हुए । महोदय द्वारा थाने/चौकी पर नियुक्त कर्मचारीगण को किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने थानाध्यक्ष/क्षेत्राधिकारी को अवगत कराने तथा समस्या का समाधान न होने पर व्यक्तिगत रूप से उनके संज्ञान में लाने हेतु बताया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post