Sat. Mar 29th, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना-कोतवाली कपिलवस्तु व थाना मोहाना का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवम भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर आमजनमानस में सुरक्षा का सन्देश दिया गया

 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना-कोतवाली कपिलवस्तु व थाना मोहाना का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश एवम भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर आमजनमानस में सुरक्षा का सन्देश दिया गयाblank blank

सिद्धार्थनगर-दिनांक 21-09-2020

दिनांक 20-09-2020 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना-कोतवाली कपिलवस्तु का औचक निरीक्षण कर प्रभारी थाना-कोतवाली कपिलवस्तु को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । निरीक्षण के पश्चात् भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस बल एवं सशस्त्र सीमा बल के साथ संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर आमजनमानस में सुरक्षा का सन्देश दिया गया ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना मोहाना का औचक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एंव महोदय द्वारा थाना-कोतवाली कपिलवस्तु व थाना मोहाना में निरीक्षण के दौरान गाड़ियों के बेतरतीब खड़ी रहने पर सही ढंग से खड़ी करने एवं भोजनालय की समुचित साफ-सफाई हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तत्पश्चात थाना-कोतवाली कपिलवस्तु व थाना मोहाना पर नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्या एवं कुशलक्षेम से अवगत हुये, महोदय द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को सजगता, सतर्कता एंव समर्पण भाव से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का निरीक्षण गहनता से किया गया एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना-कोतवाली कपिलवस्तु व थाना मोहाना को निर्देशित किया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post