Fri. Jan 31st, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशक्रम ग्राम भड़रिया में पुरानी रंजिश के विवाद के चलते दोनों पक्ष के एक/एक व्यक्तियों को विभिन्न धारा में गिरफ्तार कर भेजा जेल

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 04.06.2020*

*पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशक्रम ग्राम भड़रिया में पुरानी रंजिश के विवाद के चलते दोनों पक्ष के एक/एक व्यक्तियों को विभिन्न धारा में गिरफ्तार कर भेजा जेलblank*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल कुशल पर्यवेक्षण में एवं महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के निर्देशन में आज दिनांक 04.06.2020 को थाना-भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम भडरिया में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद के चलते दोनों पक्षों के एक-एक अभियुक्त धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।*

*अभियुक्त गण का विवरण*

1. हमीरउल्लाह पुत्र रोजन अली साकिन भड़रिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2. मोहम्मद इलियास पुत्र अजीमुल्लाह साकिन खीरिजपुर थाना खोडारे जनपद गोंडा ।

Related Post