दिनांक 25.10.2020 थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक व्यक्ति से 2 अदद कट्टा 12 बोर चालू हालत में व एक अदद अर्ध निर्मित कट्टा 315 बोर व दो अदद अर्ध निर्मित नाल व अन्य शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद
राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सिद्धार्थनगर कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएचओ श्री रवीन्द्र कुमार सिंह व हमराहीयान के मामूर थे कि मुखविर खास द्वारा सूचना मिली एक व्यक्ति कोनार जंगली, साहब बाबा मजार के बगल में शस्त्र निर्माण का कार्य कर रहा था । इस सूचना पर एसएचओ रवीन्द्र कुमार सिंह व हमराहीयान के मौके पर पहुंच कर देखा कि 2 अदद कट्टा 12 बोर चालू हालत में व एक अदद अर्ध निर्मित कट्टा 315 बोर व दो अदद अर्ध निर्मित नाल व अन्य शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया तथा बरामदगी के आधार में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/2020 धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त ईदू पुत्र लतीफ साकिन भानपुर मस्जिदिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा यह थाने के सक्रिय अपराधी है ।जिसका आपराधिक इतिहास विवरण निम्नवत है ।
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 112/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
2. मु0अ0सं0 143/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
3.निरोधात्मक क्रमांक 268/2020 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
4. मु0अ0सं0 144/2020 धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
5. एनसीआर न0 23/2020 धारा 323, 504 आईपीसी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
6. एनसीआर नं0 96/2020 धारा 323, 352, 504 आईपीसी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः –*
1 . ईदू पुत्र लतीफ साकिन भानपुर रानी मस्जिदिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1 – प्र0नि0 रवीन्द्र कुमार सिंह थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
2 – उ0नि0 सुग्रीव प्रसाद थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
3 – उ0नि0 शिव कुमार यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
4 – हे0का0 रामशंकर पाण्डेय थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
5 – का0 राहुल कुमार यादव थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर
न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र