भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर-28-10-2020
पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत ग्राम ब्यारा में पीस कमेटी की मीटिंग कर क्षेत्र के लोगो को दी गई जानकारी
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान त्यौहार के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने” के क्रम में व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व श्री उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में व रवीन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 28.10.2020 को ग्राम ब्यारा में पीस कमेटी की मीटिंग कर क्षेत्र के धर्म गुरु , संभ्रांत व्यक्ति , वरिष्ठ व्यक्ति , ग्राम प्रधान , बीडीसी , पूर्व प्रधान , ग्राम प्रहरी आदि की मौजूदगी में त्यौहार दुर्गा विसर्जन व बारावफात, दीपावली व त्यौहार छठ के दृष्टिगत पीस कमेटी में उपस्थित जनों को शासन द्वारा प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया । तथा त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने की अपील की गई।शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उच्चाधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशों को बताया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)