सिद्धार्थनगर-दिनांक 30-10-2020
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही ![blank](https://news17india.com/wp-content/plugins/speedycache-pro/assets/images/image-palceholder.png)
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 29-10-2020 को पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही ।
दिनांक 29-10-2020 को जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन /अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 181 वाहनों से 165500/ रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।
*01-* कल दिनांक 29-10-2020 को जनपदीय पुलिसबल द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही में जनपद के भिन्न-भिन्न थानों द्वारा 20 अभियुक्तों के पास से 145 लीटर कच्ची शराब तथा 02 अभियुक्तों के पास से 35 शीशी नेपाली शराब एवं 06 अभियुक्तों के पास से 79 देशी शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
*02-* थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्त के पास से 5 बोरी में 200 किग्रा गेंहू बीज, 03 बोरी यूरिया खाद, 05 बोरी सरदार डी0ए0पी0 व 05 बोरी उत्तम डी0ए0पी0 (कुल अनुमानित कीमत लगभग 17550रू) बरामद कर 11कस्टम एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)