Sun. Mar 16th, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना मोहाना का किया औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर/ दिनांक 12-12-2020

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना मोहाना का किया औचक निरीक्षणblank blank

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने थाना मोहाना का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
दिनांक 12-12-2020 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना समाधान दिवस के पश्चात् मोहाना थाने का निरीक्षण किया गया | सर्वप्रथम महोदय द्वारा थाना में निर्माणाधीन भवनों/बैरकों का गहनता से निरीक्षण कर उसकी प्रगति के बारे जानकारी प्राप्त की गयी इसके पश्चात् कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष/ बैरक/ संतरी ड्यूटी आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये | थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु श्री जय प्रकाश दूबे, प्रभारी निरीक्षक मोहाना को निर्देशित किया गया ।

(न्यूज़17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464