सिद्धार्थनगर/दिनाँक-24-12-2020
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने अपराध शाखा व महिला थाना का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दिनांक 24-12-2020 को श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध शाखा व महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया | सर्वप्रथम महोदय द्वारा अपराध शाखा का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं फाइलों के रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिया गया, तदोपरान्त महोदय द्वारा महिला थाना कार्यालय/दिवसाधिकारी/सीसीटीएनएस कक्ष/ बैरक/निर्माणाधीन महिला बैरक आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये | थाने के विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया एवं अपूर्ण अभिलेखों/रजिस्टरों को पूर्ण करने हेतु श्रीमती मंजू सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को निर्देशित किया गया।
महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को निर्देशित किया गया कि वह महिला सम्बन्धित अपराध पर तत्काल कार्यवाही करें एवं जनता के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इंचीएफ विजयकुमारमिश्रा)