Fri. Mar 7th, 2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना उसका बाज़ार व थाना कोतवाली लोटन एवं थाना मोहाना का किया आकस्मिक निरीक्षण

पीआरओ सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक- 10.04.2021

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना उसका बाज़ार व थाना कोतवाली लोटन एवं थाना मोहाना का किया आकस्मिक निरीक्षणblank blank

आज दिनांक 10.04.2021 को *राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा थाना उसका बाज़ार व थाना कोतवाली लोटन एवं थाना मोहाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना उसका बाजार में चुनाव संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया एवं चुनाव रजिस्टर की चेकिंग की गई तथा बीट-आरक्षियों द्वारा प्रस्तुत किए गए उनके बीट-क्षेत्र के रजिस्टर की गहनता से जांच करते हुए लगभग 10 गांव में से एक-एक संभ्रांत व्यक्तियों से बीट आरक्षियों द्वारा अपने-अपने मोबाइल से वार्ता-लाप कराया गया, वार्ता-लाप के क्रम में उनके गांव के संबंध में जानकारी तथा चुनाव संबंधी किसी भी समस्या के पाए जाने पर तत्काल अवगत कराने हेतु बताए, तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना पर उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्तालाप कर आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपनी-अपनी ड्यूटी पर पूरी तन्मयता ईमानदारी तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु सदैव मास्क धारण करने, तथा बार-बार हाथ धोने एवं हाथों को सैनिटाइजिंग करने हेतु भी निर्देशित किया गया, इसके उपरांत महोदय द्वारा थाना कोतवाली लोटन पर पहुंचकर कोविड हेल्प डेस्क की गहनता से जांच की गई, तथा ग्राम-प्रहरियों से वार्ता-लाप किया गया, चुनाव संबंधी रजिस्टर की गहनता से जांच की गई, उपस्थित समस्त बीट प्रभारी हल्का प्रभारी एवं बीट आरक्षियों से वार्ता-लाप किया गया, तथा समस्याओं के बारे में भी पूछा गया एवं चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया. तत्पश्चात नव-निर्माणाधीन महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया गया, तथा वहां पर स्थापित हैंड्स फ्री हैंड-वॉश एवं सैनिटाइजिंग मशीन की भी जांच की गई, तथा कस्बे में पैदल गस्त कर जनता को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक एवं पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु आश्वासन भी दिया गया, इसके पश्चात महोदय द्वारा थाना मोहाना पर पहुंचकर चुनाव संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लिया गया, एवं चुनाव संबंधित रजिस्टर आदि की गहनता से जांच किया गया तथा महोदय द्वारा थानाध्यक्ष मोहाना को, समस्त मांगी गई सूचनाओं को तत्समय भेजने हेतु भी निर्देशित किया गया ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post