Sat. Jan 4th, 2025

पुलिस अधीक्षक सि0नगर ने पुलिस कार्यालय के आकिंक शाखा का किया वार्षिक निरीक्षण

जनपद सिद्दार्थनगर/दिनांक- 07-12-2022

पुलिस अधीक्षक सि0नगर ने पुलिस कार्यालय के आकिंक शाखा का किया वार्षिक निरीक्षण

आज दिनांक 07-12-2022 को अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने पुलिस कार्यालय (कार्यालय स्थित आंकिक शाखा) का वार्षिक निरीक्षण किया, तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त शाखा में पहुंचकर शाखा में नियुक्त लिपिकों/स्टाफ का विवरण, समस्त पत्रावलिओं का विवरण/बिडिंग स्टेटमेंट, पुलिस कर्मचारी के वेतन, जीपीएफ, चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि से सम्बधिंत कोई समस्या लेकर कार्यालय में आये तो उसका तत्काल उसी दिवस में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए,लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों को जल्द-जल्द भुगतान हेतु प्रभारी आंकिक को निर्देशित किया तथा कार्यालय में रैक,आलमारी, कम्प्यूटर आदि को सुव्यस्थित करने एवं रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

Related Post