पुलिस अधीक्षक सि0न0 द्वाराअपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण व शान्ति- व्यवस्था बनाये रखने के लिए गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा- निर्देश
अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर एवं जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध गोष्ठी कर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति- व्यवस्था बनाये रखने एवं जनता में पुलिस की छवि व्यवहार कुशल बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
“अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर” एवं जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 04-09-2022 को पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद की कानून- व्यवस्था की समीक्षा की गयी।गोष्ठी का प्रारम्भ जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों का सैनिक सम्मेलन किया गया।जिसमें कर्मचारीगण द्वारा उठाई गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी । सैनिक सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्याएं बताई गयी, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुये निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, इसके पश्चात अपराध गोष्ठी प्रारम्भ किया गया । अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
1- 06 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोगों का अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।
2- आईटी0 एक्ट में लम्बित समस्त अभियोगों का अनावरण हेतु निर्देशित किया गया ।
3- महिला अपराध से सम्बन्धित समस्त अभियोगों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
4- धोखाधड़ी के लम्बित समस्त अभियोगों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
5- समस्त राजपत्रित अधिकारीगण को उनके द्वारा की जा रही विवेचनाओं के निस्ताऱण हेतु निर्देशित किया गया ।
6- यू0पी0 कॉप एप एवं अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त प्रकरण, शिकायतों आदि में पंजीकृत समस्त अभियोगों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
7- लम्बित एस0आर0 केस के बारे में जानकारी ली गयी ।
8- समस्त प्रकार के अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
9- आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित समस्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
10- पब्लिक अप्रूवल रेटिंग के अनुसार से उचित एवं प्रभावी कार्यवाही आदि कर और बेहतर क्रियान्यवन हेतु निर्देश दिए गए।
11- न्यायालय में दाखिल किये जाने हेतु शेष आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट को समय से न्यायालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया ।
12- थानास्तर पर प्राप्त समस्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
13-समस्त पुलिसकर्मियों एवं यू0पी0-112 के पी0आर0वी0 कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण एवं उनके सुख-सुविधाओं तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सीजीएचएस दर पर उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। अवसाद-ग्रस्त पुलिसकर्मियों में सकारात्मकता का भाव भरने हेतु योगाभ्यास/ खेल-कूद/ व्यायाम आदि हेतु समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को सुझाव दिया गया।
14- आगामी त्यौहार एवं तिथियों जैसे:- शिक्षक दिवस, अनंत चतुर्दशी, जीवित पुत्रिका व्रत, मासिक शिव रात्रि, विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्रि, महाराजा अग्रसेन जयंती के सम्बन्ध में की गयी तैयारी के विषय में विस्तृत जानकारी ली गयी और आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
15- समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को नियमित बैंक चेकिंग, पैदल गश्त, महिला सशक्तीकरण हेतु नियमित जागरूकता अभियान, प्रत्येक शुक्रवार को परेड एवं प्रत्येक रविवार को श्रमदान तथा ऑपरेशन संवाद आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।तत्पश्चात विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण,जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े दिशा-निर्देश दिये गये ।
शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
उक्त गोष्ठी में जनपद में नियुक्त देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी,अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर, हरीश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, अनिल कुमार, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी यू0पी0-112, समस्त शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।