थाना मिश्रौलिया-सिद्धार्थनगर/दिनांक 21.11.2020
पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी में लगभग 500 केजी महुआ लहन बरामद करके मौके पर किया नष्ट

आज दिनांक 21 नवंबर 2020 को जिलाधिकारी महोदय सिद्धार्थनगर के द्वारा गठित टीम द्वारा इटवा तहसील में देसी शराब दुकान इटवा, विदेशी शराब इटवा, इटवा मॉडल्स शॉप, देसी शराब दुकान महादेव गुरुहूं विदेशी महादेव घुरहू आदि दुकानों पर मानक के अनुरूप निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शराब की गत्तों को आबकारी एप से स्कैन किया गया तथा गत्तों के अंदर रखे गए बोतलों को भी ऐप के माध्यम से स्कैन किया गया दुकान में उपस्थित शराब का दुकान के स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया । इसके अतिरिक्त दुकान पर उपस्थित विक्रेता/ लाइसेंस धारी को सख्त निर्देश दिया गया कि दुकान को नियमानुसार संचालित करें किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी । दुकानों के निरीक्षण के उपरांत थाना मिश्रौलिया अंतर्गत ग्राम जोकैला में अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के घर पर छापेमारी की गई जहां पर विभिन्न जगहों पर जमीन में अंदर रखे गए लगभग 500 केजी महुआ लहन बरामद कर के मौके पर नष्ट किया गया दबिश की सूचना पाकर गांव से ज्यादातर लोग फरार हो गए और कोई भी अवैध कच्ची शराब की बरामदगी नहीं हुई । थाना इटवा व मिश्रौलिया अंतर्गत आबकारी दुकानों के सघन निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इटवा, क्षेत्राधिकारी इटवा, आबकारी निरीक्षक इटवा, थाना प्रभारी इटवा के साथ आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। थाना अंतर्गत मिश्रौलिया के गांव जोकैला, कंकटी आदि में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी में थाना प्रभारी मिश्रौलिया ,चौकी प्रभारी चेतिया आदि मौजूद रहे ।
(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)