सिद्धार्थनगर -09 सितंबर 2024
“पुलिस कप्तान हटाओ, ज़िला बचाओ” – विधायक विनय वर्मा
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने जनपद के पुलिस कप्तान के खिलाफ लगाया दोषियों को संरक्षण देने का आरोप..
पुलिसिया आतंक के खिलाफ हम शांतिपूर्ण धरना करेंगे-विधायक विनय वर्मा
जिले में पुलिसिया उत्पीड़न के ख़िलाफ़ अपना दल (एस) शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज सुबह 11 बजे से ज़िला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति (नगर पालिका परिसर ) के पास धरने पर बैठने की दी चेतावनी…
विधायक ने पुलिस कप्तान के खिलाफ धरने पर बैठने से पहले इस सम्बंध में तमाम उच्चाधिकारियों के अलावा विधानसभा अध्यक्ष,व प्रमुख सचिव गृह उत्तरप्रेश को भी पत्र लिखकर दे दी है जानकारी…
विधायक ने अपने संरक्षक विधानसभा अध्यक्ष व उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर ज़िले की कप्तान और उनके मातहतों के जन-विरोधी कार्यप्रणाली को उजागर किया है.
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जैसा कि आप सभी भली-भांति अवगत हैं कि पिछले दिनों हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में अवैध मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमे लगी आग से ड्राइवर की जलकर मौत हो गई थी। हमने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए SO ढेबरूआ तथा जिले की कप्तान से बात किया था। लेकिन उस हादसे में कुछ दोषी व प्रभावशाली लोगों को बचाने का काम “ढेबरुआ थानाध्यक्ष” द्वारा किया गया था। जिसकी शिकायत हमने जिले के तत्कालीन एसपी समेत सभी उच्चाधिकारियों से की थी।
लेकिन इन लोगो ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात तो छोड़िए….दोषियों को बचाने के लिए इस मामले में इन लोगों ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ को भी फर्जी व मनगढ़ंत रिपोर्ट पेशकर गुमराह करने का काम किया है। इसके अलावा शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा हमारे क्षेत्र की सम्मानित जनता के हित में किये गये जायज पैरवी के बावजूद भी कई बार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया जाता रहा है। विधायक ने कहा कि हमारा व्यक्तिगत आरोप है कि यह सब जिले के पुलिस कप्तान के इशारे पर ही लगातार किया जा रहा है..जो कि जनहित में ठीक नहीं है। जब एक रूलिंग पार्टी के विधायक की सुनवाई नहीं हो रही है तो आम जनता की कौन सुनेगा..यह सोचने का विषय है।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उपरोक्त घटनाक्रम से आहत व दुः:खी होकर हम अपने क्षेत्र के जनता को न्याय दिलाने के लिए जनपद सिद्धार्थनगर के एसपी प्राची सिंह के पुलिसिया आतंक से छुटकारा दिलाने के लिये कल से नगरपालिका ऑफिस के पास महात्मा गांधीजी की मूर्ति के पास शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठने जा रहा हूँ।
नोट- हमारा धरना शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा..
सादर/सूचनार्थ
विनय वर्मा
विधायक शोहरतगढ़ -302
9:09:2024

