Sat. Jan 4th, 2025

पुलिस ने 06 बोरी यूरिया खाद के साथ 02अभियुक्त को कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार किया

दिनांक 18.12.2022/सिद्धार्थनगर

पुलिस ने 06 बोरी यूरिया खाद के साथ 02अभियुक्त को कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार किया

थाना लोटन पुलिस द्वारा 06 बोरी यूरिया खाद, 02 अदद मोटरसाइकिल व 02 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा ।

अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन व घनश्याम सिंह, थानाध्यक्ष लोटन के नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2022 को लोटन पुलिस द्वारा तस्करी रोकने के लिए धारा 11 कस्टम अधिनियम की कार्यवाही के अन्तर्गत 06 बोरी यूरिया खाद 02 अदद मोटरसाइकिल व 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त–रामधनी यादव पुत्र सोमई निवासी तिघरा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर,हरिश्चन्द्र यादव पुत्र सुखदेव यादव निवासी गढमोर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

बरामदगी का विवरण–
(01) – 06 बोरी यूरिया खाद
(02)–02 अदद मोटरसाइकिल ( UP55AC9716 हीरो स्पलेन्डर प्लस/UP55AF9395 हीरो स्पलेन्डर प्लस)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
उ0नि0 राकेश कुमार थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।आरक्षी राहुल सिंह थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।आरक्षी मनोज कुमार थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post