Sat. Jan 4th, 2025

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया

दिनांक 29-01-2021 जनपद सिद्धार्थनगर

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गयाblank blank blank blank

आज दिनांक-29-01-2021 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस लाइन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन के सभागार में अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । महोदय द्वारा सभी थानों से आये हुए पुरुष/महिला आरक्षियों की समस्या सुनकर समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । अपराध गोष्ठी के दौरान अपराध-समीक्षा करते हुए टॉप-10 अपराधियों, सक्रिय अपराधियों, महिला सम्बन्धी अपराधों में वांछित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । गोष्ठी में महोदय द्वारा किसान आंदोलन पर चर्चा करते हुए कहा गया कि समस्त अधिकारीगण किसान आंदोलन में किसान संगठन के क्रिया कलापों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे ।
अपराध गोष्ठी के पश्चात् महोदय की अध्यक्षता में पीडब्लूडी रेस्ट हाउस के सम्मेलन कक्ष में पुलिस पेंशनरों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में महोदय द्वारा पेंशनरों से उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याऐं पूछी गयी तथा उनका त्वरित निस्तारण किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किये । तत्पश्चात् महोदय द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता भी की गयी ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर राम अभिलाष त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री मायाराम वर्मा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण, प्रतिसार निरीक्षक ब्रहमदेव उपाध्याय, पीआरओ0 पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव, एवं समस्त शाखा प्रभारी/अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post