Sat. Jan 4th, 2025

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार रॉय ने थाना त्रिलोकपुर का किया औचक निरीक्षण..

प्रेस विज्ञप्ति:-
दिनाँक-02-07-2021
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार रॉय ने थाना त्रिलोकपुर का किया औचक निरीक्षण..blank blank blank blank

दिनाँक 02 जुलाई 2021 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार रॉय द्वारा पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु बस्ती से थाना त्रिलोकपुर जनपद सिध्दार्थनगर तक जाने वाले सड़क मार्ग पर भ्रमण करते हुये सुरक्षा व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

इस दौरान महोदय द्वारा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिध्दार्थनगर का औचक निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति चेक की गयी व आगन्तुक रजिस्टर, कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव के संबंध में मालखाना रजिस्टर का निरीक्षण किया गया , साथ ही साथ हवालात का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु संबंधित थाना प्रभारी को बैंक ड्यूटी, रात्रि चेकिंग /पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी/रात्रि कर्फ्यू आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

*प्रभारी निरीक्षक*
*मीडिया/ सोशल मीडिया सेल*
*पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक कार्यालय* *जनपद- बस्ती

Related Post