Sun. Jan 5th, 2025

पुलिस लाईन्स में सैनिक सम्मेलन का आयोजन करके पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं की गई जानकारी News 17 india edited in chif vijay kumar mishra..

दिनांक 06-07-2021
जनपद सिद्धार्थनगर

पुलिस लाईन्स में सैनिक सम्मेलन का आयोजन करके पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं की गई जानकारी

News 17 india edited in chif vijay kumar mishra..

आज दिनांक 06.07.2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाईन्स में सैनिक सम्मेलन करके पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत/विभागीय समस्याओं की जानकारी की गई तथा संज्ञान में आए प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को भी अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिसकर्मियों की मासिक गोष्ठी कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के संबंध में निर्देश दिए गए ।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में निकलते समय Covid-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत लोगों से नियमो का कड़ाई से पालन करानें तथा मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरुक करने एवं साथ ही आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करने के संबंध में निर्देश दिए गए ।

इसके अतिरिक्त निम्नांकित बिंदुओं पर गहनता से समीक्षा की गई

01- अनावरण हेतु शेष लम्बित अभियोगों एवं अवारण हेतु किये गये प्रयासो का विवरण ।
02- 06 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोगों का विवरण |
03- महिला अपराध ( धारा 354, 363, 366, 376 भा0द0वि0 का विवरण)
04- राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जा रही विवेचनाओं एवं वांछित अभियुक्तों का विवरण ।
05- लम्बित एस0 आर0 व एस0आर0 के वांछित अभियुक्तों का एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयास का विवरण ।
06- समस्त प्रकार के अभियोगों में वांछित एवं मफरूर अपराधियों एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही का विवरण । 07- पुरस्कार घोषित अपराधियों एवं उनके विरूद्ध कार्यवाही का विवरण ।
08- आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का विवरण ।
09- लम्बित प्रारम्भिक जॉच/विभागीय कार्यवाही 14 (1). 14 (2) का विवरण ।
10- थाना स्तर पर प्राप्त जन-शिकायती प्रार्थना-पत्रों के अन्तिम निस्तारण का विवरण ।
11- अपराध शाखा की लम्बित विवेचनाओं का विवरण ।
12- उच्च स्तर से प्राप्त लम्बित शिकायती प्रार्थना-पत्रों का विवरण ।
13- जनशिकायत के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का विवरण ।
14- शासन द्वारा निर्धारित 11 बिन्दुओं से सम्बन्धित कृत कार्यवाही का विवरण ।
15- कोविङ-19 महामारी संक्रमण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कृत कार्यवाही का विवरण ।
16- गुमशुदा व अपहृत/अपहृताओं एवं उनकी बरामदगी हेतु किये गये प्रयासों का विवरण ।
17- आगामी त्यौहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) तथा श्रावस-मास के सम्बन्धित तैयारी की समीक्षा ।

News 17 india edited in chif vijay kumar mishra..

Related Post