Fri. Mar 28th, 2025

पुलिस विभाग के अग्निशमन दस्ते द्वारा नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु निम्नवत स्थानों को पूर्ण रूप से किया गया सैनिटाइज

दिनांक 19-04-2021

पुलिस विभाग के अग्निशमन दस्ते द्वारा नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु निम्नवत स्थानों को पूर्ण रूप से किया गया सैनिटाइजblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/अग्निशमन दस्ता/समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु अपने-अपने कार्यालय/थाना व थाना परिसर एवं कस्बों की नियमित साफ-सफाई तथा सैनिटाइज करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में पुलिस विभाग के अग्निशमन दस्ते द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न कस्बों में जाकर, कस्बों को सैनिटाइज किया जा रहा है ।

दिनांक 18-04-2021 को अनिल कुमार सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशानुसार, नसीरुद्दीन खान, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के नेतृत्व में फायरमैन अनिरुद्ध चन्द, फायरमैन विनय यादव, फायरमैन सुदर्शन यादव व सह-चालक फूलचंद तथा लीडिंग फायरमैन रामसिंगार, फायरमैन अनिल कुमार, चालक पवन कुमार एवं लीडिंग फायरमैन गुरु प्रसाद सिंह, फायरमैन चंद्रभान वरुण, फायरमैन इंद्रजीत राय, फायरमैन अरुण कुमार श्रीवास्तव, चालक सुमंत सिंह द्वारा निम्नवत स्थानों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया ।

1-तेतरी मार्केट,नौगढ़,सिद्धार्थनगर
2-बैंक रोड मार्केट, एस०बी०आई०,पंजाब,आदि नौगढ़, सिद्धार्थनगर
3-सिद्धार्थ तिराहा से बाँसी तिराहा सम्पूर्ण मार्केट [दूरी-1 कि०मी०] सिद्धार्थनगर
4-हाईडिल तिराहा मार्केट सिद्धार्थनगर
5-उपजिलाधिकारी आवास व कार्यालय परिसर ,डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर
6-सम्पूर्ण तहसील परिसर डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर
7-क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज आवास व कार्यालय, सिद्धार्थनगर
8-थाना परिसर व कार्यालय डुमरियागंज ,सिद्धार्थनगर
9-कस्बा डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर
10-प्राथमिक स्वास्थ केंद्र डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर
11-तहसीलदार आवास व कार्यालय डुमरियागंज ,सिद्धार्थनगर
12-नायब तहसीलदार आवास डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर
13-मस्जिद डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर
14-ब्लाक डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर
15-रोडवेज डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर
16- समुदाय स्वास्थ्य केंद्र इटवा,सिद्धार्थनगर
17-इटवा मण्डी , शिव मंदिर इटवा,सिद्धार्थनगर
18-थाना परिसर इटवा,सिद्धार्थनगर
19- ब्लॉक इटवा,सिद्धार्थनगर
20- प्राथमिक विद्यालय इटवा,सिद्धार्थनगर
21- तहसील परिसर इटवा,सिद्धार्थनगर
22- क्षेत्राधिकारी कार्यालय इटवा,सिद्धार्थनगर
23- इटवा चौराहा,सिद्धार्थनगर
24- मिश्रा मार्केट तथा कुछ अन्य संस्थान इटवा,सिद्धार्थनगर
25- पुलिस चौकी बिस्कोहर,सिद्धार्थनगर
26- श्री राम प्रसाद शिक्षण संस्थान बिस्कोहर,सिद्धार्थनगर
27- नईमा हॉस्पिटल बिस्कोहर,सिद्धार्थनगर
28- नगर पालिका बिस्कोहर,सिद्धार्थनगर
29- ताईरा मेमोरियल एंड शिफा क्लिनिक बिस्कोहर,सिद्धार्थनगर
30- रोडवेज बिस्कोहर,सिद्धार्थनगर

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post