ब्रेकिंग न्यूज़/PRO सेल-सिद्धार्थनगर:-
दिनाँक: 20.08.2020
पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सुबह 6:00 बजे मिश्रौलिया थाना अंतर्गत कई गांव में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध दबिश एवम छापेमारी की
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर व क्षेत्राधिकारी इटवा के कुशल नेतृत्व में पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को सुबह 6:00 बजे मिश्रौलिया थाना अंतर्गत कई गांव में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध छापेमारी की, दबिश के दौरान टीम को ग्राम जोकईला में गणपत पुत्र धनराज व कन्हैया पुत्र कल्लू के घर व रहन-सहन से लगभग 200 केजी महुआ लहन 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ साथ अवैध शराब बनाने के उपकरण भी बरामद हुआ जिसको टीम ने मौके पर नष्ट किया ।
इसके बाद टीम ग्राम ओदनवा ताल में गांव व उसके आसपास गहन खोजबीन की जहां पर टीम को इनल पुत्र गोमती और संजय पुत्र गोमती के रहन-सहन से और गांव के आसपास छिपाकर रखे गए लगभग 500 केजी महुआ लहन और 22 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई ।
छापेमारी की सूचना पाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले सारे लोग फरार हो गए ।
छापेमारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया, आबकारी निरीक्षक इटवा और आबकारी निरीक्षक बासी के साथ-साथ पुलिस और आबकारी के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र—)