Sat. Jan 4th, 2025

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त गश्त के दौरान 30 बोरी नाजायज़ यूरिया व डीएपी बरामद

सिद्धार्थनगर/ दिनाक 01.12.2020

पुलिस व एसएसबी की संयुक्त गश्त के दौरान 30 बोरी नाजायज़ यूरिया व डीएपी बरामदblank

राम अभिलाष त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु आदेश दिए गए थे इसी क्रम में के मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश व प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दिनांक 01.12.2020 को समय 08.10 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस व एसएसबी के संयुक्त गश्त के दौरान ग्राम गौरी नो मेन्स लैंड के पास पुवाल मे छिपाकर रखी गयी 11 बोरी यूरिया व 19 बोरी डीएपी कुल कीमती 22650/ – की बरामद कि गई । बरामदगी के आधार पर कस्टम अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर बरामद खाद को कस्टम कार्यालय ककरहवा दाखिल किया गया ।

*बरामदगी का विवरण*
1- 19 बोरी डीएपी नाजयज
2- 11बोरी नाजायज़ यूरिया

*टीम का विवरण-*
1- महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-विरेन्द्र कुमार कुवर , प्रभारी चौकी बजहा थाना कपिलवस्तु ।
3 -हे. का. धर्मेन्द्र यादव
4-उ. नि. प्रकाश चन्द एसएसबी पकडिहवा
5- हे0का0 मनोज कुमार
6-हे.का.राणविजय मौर्य

न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमार मिश्रा

Related Post